Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 इंडियन एयर फोर्स में भर्ती का शानदार मौका, 12वीं पास करें आवेदन

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 इंडियन एयर फोर्स में भर्ती का शानदार मौका, 12वीं पास करें आवेदन: नमस्कार दोस्तों! अगर आप लंबे समय से भारतीय वायुसेना में Air Force Agniveer Vayu Bharti 2025 शामिल होने का सपना देख रहे थे, तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर है इंडियन एयर फोर्स ने हाल ही में Air Force Agniveer Vayu Vacancy 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया है यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए खास है, जो देश की सेवा करना चाहते हैं और वायुसेना जैसी प्रतिष्ठित फोर्स में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025
Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025

Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025

अब हम आपको इस भर्ती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी देंगे — जैसे कि कौन आवेदन कर सकता है, योग्यता क्या है, और आवेदन की अंतिम तिथि क्या है तो चलिए शुरू करते हैं इस शानदार मौके की पूरी डिटेल के साथ

Recruitment Organization Indian Air Force (IAF)
Post Name Agniveervayu
Advt No. Agniveervayu Intake 02/2026
Vacancies 2500 (Approximately)
Salary/ Pay Scale Rs. 30000 to 40000 per month
Job Location All Over India
Category Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025
Mode of Apply Online
Last Date Form 31 July 2025
Official Website agnipathvayu.cdac.in

वायुसेना में 2500 पदों पर भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

अगर आप भारतीय वायुसेना Air Force Agniveer Vayu Bharti 2025  में शामिल होने का सपना देख रहे हैं तो यह मौका आपके लिए बेहद खास है Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 को अग्निपथ योजना के अंतर्गत शुरू किया गया है इस भर्ती के लिए आवेदन केवल भारतीय नागरिकों से मांगे गए हैं और जरूरी शर्त यह है कि उम्मीदवार अविवाहित होना चाहिए — चाहे वह पुरुष हो या महिला

New Logo व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here

सबसे अच्छी बात यह है कि आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, यानी आप घर बैठे मोबाइल से भी फॉर्म भर सकते हैं इस भर्ती के जरिए भारतीय वायुसेना में कुल 2500 पदों पर अग्निवीरों की नियुक्ति की जाएगी ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत होगी 11 जुलाई 2025 से, और अंतिम तिथि रखी गई है 31 जुलाई 2025 अभ्यर्थियों को इस समयसीमा के भीतर ही आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी, वरना फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा

Air Force Agniveer Vayu 2025: ज़रूरी तारीखें जो आपको जाननी चाहिए

अगर आप इस भर्ती में हिस्सा लेने की सोच रहे हैं, तो नीचे दी गई महत्वपूर्ण तारीखों को जरूर नोट कर लें:

  • ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख: 11 जुलाई 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025 (रात 11:00 बजे तक)
  • लिखित परीक्षा की संभावित तारीख: 25 सितंबर 2025 से

Air Force Agniveer Vayu Bharti 2025 : जानिए एग्जाम पैटर्न कैसा होगा

Air Force Agniveer Vayu भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा तीन अलग-अलग स्ट्रीम के अनुसार आयोजित की जाएगी। नीचे परीक्षा का पूरा पैटर्न समझिए:

1. साइंस स्ट्रीम वाले उम्मीदवारों के लिए:

  • परीक्षा अवधि: 60 मिनट
  • विषय: इंग्लिश, फिज़िक्स, गणित (CBSE 10+2 स्तर)

2. नॉन-साइंस (अन्य) स्ट्रीम के लिए:

  • परीक्षा अवधि: 45 मिनट
  • विषय: इंग्लिश, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस (सामान्य ज्ञान)

3. साइंस + नॉन-साइंस दोनों के लिए:

  • परीक्षा अवधि: 85 मिनट
  • विषय: इंग्लिश, फिज़िक्स, गणित, रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस

अन्य जरूरी बातें:

हर सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा। गलत उत्तर पर 0.25 अंक की निगेटिव मार्किंग होगी। परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी

Agniveer Vayu Bharti 2025: जानिए आवेदन शुल्क कितना है

इंडियन एयर फोर्स की अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को ₹550 + GST आवेदन शुल्क देना होगा। यह फीस सभी कैटेगरी के लिए समान रखी गई है – यानी General, OBC, SC/ST सभी के लिए एक ही शुल्क लागू होगा उम्मीदवार इस आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं इसके लिए आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं

  • सभी वर्गों के लिए फीस: ₹550 + GST
  • पेमेंट मोड: ऑनलाइन (नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड)

Agniveer Vayu 2025: चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी

Air Force Agniveer Vayu भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा। हर स्टेप अहम है और सफलता के लिए सभी को पार करना अनिवार्य है:

  • ऑनलाइन लिखित परीक्षा: यह परीक्षा साइंस और नॉन-साइंस दोनों विषयों के आधार पर होगी
  • फिजिकल फिटनेस टेस्ट (PFT): इसमें दौड़, पुश-अप्स और अन्य शारीरिक गतिविधियाँ शामिल होंगी
  • एडैप्टेबिलिटी टेस्ट-I और II: यह टेस्ट अभ्यर्थी की मानसिक और टीमवर्क क्षमताओं को जांचने के लिए लिया जाता है
  • दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification): सभी शैक्षणिक और पहचान से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जाएगी
  • मेडिकल एग्ज़ामिनेशन: वायुसेना के मानकों के अनुसार मेडिकल फिटनेस जांच की जाएगी।
  • मेरिट लिस्ट: उपरोक्त सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी

Agniveer Vayu 2025: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन – स्टेप बाय स्टेप गाइड

अगर आप इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु के रूप में शामिल होना चाहते हैं, तो नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  1. सबसे पहले Indian Air Force की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं
  2. “Recruitment” सेक्शन में जाकर Agniveer Vayu Intake 02/2026 का नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें और अपनी पात्रता की जांच करें
  3. अब “Registration” लिंक पर क्लिक करके खुद को पोर्टल पर रजिस्टर करें
  4. पंजीकरण सफल होने के बाद पोर्टल में लॉगिन करें, लॉगिन करने पर आपके सामने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा
  5. आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियाँ सावधानीपूर्वक भरें
  6. जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें
  7. अपनी कैटेगरी के अनुसार ₹550 + GST का आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करें
  8. सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें

Important Links

Apply Online Apply From
Official Notification Download PDF
इंडियन एयर फोर्स में भर्ती का शानदार मौका, यहां से देखें Click Here
Official Website agnipathvayu.cdac.in
Join WhatsApp Group
Click Here

FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)

Indian Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होंगे ?

एयर फोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 जुलाई 2025 से शुरू होंगे

Air Force Agniveer Vayu Bharti 2025 Exam Date ?

इंडियन एयर फोर्स अग्निवीर वायु भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन एग्जाम का आयोजन 25 सितंबर 2025 से किया जाएगा

2 thoughts on “Air Force Agniveer Vayu Recruitment 2025 इंडियन एयर फोर्स में भर्ती का शानदार मौका, 12वीं पास करें आवेदन”

  1. Доброго!
    Долго ломал голову как поднять сайт и свои проекты и нарастить DR и узнал от гуру в seo,
    отличных ребят, именно они разработали недорогой и главное буст прогон Хрумером – https://www.bing.com/search?q=bullet+%D0%BF%D1%80%D0%BE%D0%B3%D0%BE%D0%BD
    Увеличение DR сайта с нуля требует системного подхода. Ссылочная масса напрямую влияет на этот показатель. Xrumer ускоряет создание качественных линков. Чем больше авторитетных ссылок, тем выше DR. Увеличение DR сайта с нуля – возможна с автоматизированным прогоном.
    продвижение сайтов по ссылкам, продвижение сайта частник, линкбилдинг под ключ
    многоуровневый линкбилдинг, seo для поисковых систем, seo продвижение недорого топ сайт
    !!Удачи и роста в топах!!

  2. Hello, Neat post. There is a problem together with your web site in web explorer, would check this?K IE still is the marketplace leader and a huge element of other people will omit your wonderful writing because of this problem.

Comments are closed.

Scroll to Top