DSSSB Primary Teacher PRT Recruitment 2025 दिल्ली में प्राइमरी टीचर के लिए 1180 पद निकले, आवेदन यहां से करें

DSSSB Primary Teacher PRT Recruitment 2025 दिल्ली में प्राइमरी टीचर के लिए 1180 पद निकले, आवेदन यहां से करें: शिक्षा निदेशालय और नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अंतर्गत सहायक शिक्षक (प्राथमिक) के पदों को भरने के लिए, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक पीआरटी भर्ती लिए भर्ती का 1180  पदों पर विज्ञापन जारी किया है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जाएँगे डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक पीआरटी भर्ती के लिए आयु, शैक्षिक योग्यता और CTET की आवश्यकताओं को पूरा करने वाले योग्य आवेदक आधिकारिक DSSSB पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं DSSSB Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर, 2025 से शुरू किए जा चुके है जो 16 अक्टूबर 2025 तक किए जायेंगे भर्ती की अधिक जानकारी के अभ्यर्थी भर्ती का अधिकारी विज्ञापन जरुर पढ़े

DSSSB Primary Teacher PRT Recruitment 2025
DSSSB Primary Teacher PRT Recruitment 2025

DSSSB Primary Teacher PRT Recruitment 2025

Organization Delhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
Post Name Assistant Teacher (Primary)
Departments Directorate of Education, New Delhi Municipal Council
Vacancies 1180
Pay Scale ₹35,400 – ₹1,12,400 (Level 6, Group B)
Application Start Date 17 September 2025
Mode of Application Online
Official Website dsssbonline.nic.in

DSSSB Primary Teacher PRT Recruitment 2025 Age Limit

डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक पीआरटी भर्ती 2025 के लिए अधिकतम आय सीमा 30 वर्ष है, जिसमें सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी अधिक जानकारी आप अधिकारी विज्ञापन से प्राप्त करे

DSSSB Primary Teacher PRT Recruitment 2025 Application Fees

डीएसएसएसबी प्राथमिक शिक्षक पीआरटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए ₹100 रुपए राखी गई है इसक अलवा  एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक/महिला उम्मीदवार के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं रखा गई है

DSSSB Primary Teacher PRT Recruitment 2025 Selection Process

  1. Computer-Based Test (CBT)
  2. Skill Test/Interview
  3. Document Verification

DSSSB Primary Teacher PRT Recruitment 2025 Exam Pattern

Section A:- सामान्य बुद्धि एवं तर्क क्षमता, सामान्य जागरूकता, अंकगणितीय एवं संख्यात्मक क्षमता, अंग्रेजी भाषा एवं बोध, तथा हिंदी भाषा एवं बोध (प्रत्येक 20 अंक, 100 प्रश्न, 100 अंक)।

Section B:- पद के लिए आवश्यक शिक्षण पद्धति (100 प्रश्न, 100 अंक)।

How To Apply DSSSB Primary Teacher PRT Recruitment 2025

  • सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in या dsssb.delhi.gov.in पर जाएँ।
  •  यहा अभ्यर्थी लॉग इन करें और अपने व्यक्तिगत, शैक्षिक और व्यावसायिक विवरण के साथ ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें।
  • अब आप आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें
  • इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अंत में आवेदन पत्र जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

Important Links

Apply Online  Click  Here
Official Website  Click Here
Notification  Download 
Join Group  Telegram
Scroll to Top