LIC Child Future Plan: 259 रुपये के निवेश पर देंगे 19 लाख रुपए तक मिलेंगे

LIC Child Future Plan: 259 रुपये के निवेश पर देंगे 19 लाख रुपए तक मिलेंगे: बच्‍चों के भविष्‍य की करनी है प्‍लानिंग, तो Life Insurance Corporation of India (LIC) की इस स्‍कीम में करें निवेश, मैच्‍योरिटी पर मिलेगा डबल से भी ज्‍यादा पैसा दरअसल, देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने एक नई स्कीम हाल ही में लॉन्च की है, जो खासतौर पर बच्चों के लिए LIC Child Future Plan देखने के लिए नीचे दिए गए कंटेंट को ध्यानपूर्वा पढ़ें

New Logo व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here

LIC की न्यू चिल्ड्रन मनी बैक योजना (प्लान नं 932)

एलआईसी की यह बीमा और निवेश योजना 0 से 12 साल के आयु के बच्चों के लिए खरीदी जा सकती है LIC की यह खास योजना एक नॉन-लिंक्ड मनी-बैक योजना है इस वर्ष की परिपक्वता अवधि खरीदने के अवधि से 25 वर्ष में से बच्चे की उम्र घटाकर है मान लिजिए अगर 5 साल के बच्चे के लिए पॉलिसी खरीद रहे हैं, तो मैच्योरिटी पिरियड 20 साल होगी। (25 – 5 = 20)

LIC Child Future Plan
LIC Child Future Plan

LIC चाइल्ड फ्यूचर प्लान (पॉलिसी नंबर 185)

एलआईसी के अधिकारी बेवसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, यह प्लान आपके बच्चों की शिक्षा, शादी और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है इस योजना के तहत एलआईसी पॉलिसी अवधि के दौरान बच्चे को सुरक्षा कवर देता है, इसके अलावा पॉलिसी का टेन्योर समाप्त होने पर 7 साल बाद लाभ बढ़ाया जाता है

एलआईसी हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • बैंक पासबुक विवरण
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

LIC का जीवन तरुण प्लान 

बच्चों के फ्यूचर को सिक्योर करने के लिए एलआईसी का जीवन तरुण एक शानदार प्लान है एलआईसी के जीवन तरुण प्लान में आप 90 दिनों से लेकर 12 साल के बच्चों का इंश्योरेंस करा सकते हैं एलआईसी का जीवन तरुण प्लान 25 सालों में मैच्योर हो जाता है

Scroll to Top