Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2025 लाडो प्रोत्साहन योजना में सरकार लड़कियों को देगी 1.50 लाख रुपये आवेदन शुरू: आज हम इस कंटेंट में एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना के बारे में बताने जा रहे हैं यह योजना लाडो प्रोत्साहन योजना है Lado Protsahan Yojana के तहत राज्य में गरीब परिवार की बेटियों को 1.50 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे वह अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर सकती हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, राजस्थान सरकार बेटियों के जन्म से लेकर 21 वर्ष तक पूरे सात किस्तों में 1.50 लाख रुपये देगी 1 अगस्त 2024 और उसके बाद जन्मी बालिकाओं के लिए यह योजना लागू है Click Here

लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने वाले परिवार का प्रदेश एक स्थानीय निवास होना चाहिए इसके साथ ही उम्मीदवार गरीब वर्ग से होना चाहिए इसके साथ ही बेटी होनी चाहिए और बेटी को आगे बढ़ाने के लिए पढ़ाई करवाना पड़ेगा इन सभी बातों को ध्यान रखकर आप आवेदन कर सकते हैं इसके साथ ही आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होने दीजिए के आधार कार्ड बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र राशन कार्ड स्थानीय निवास प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र और अन्य सभी प्रकार की दस्तावेज होने के बाद ही आप आवेदन कर सकते हैं
Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2025
Organization | Women & Child Development Sector |
Yojana Name | Lado Protsahan Yojana |
योजना का उद्देश्य | गरीब परिवारों को बालिका जन्म पर वित्तीय सहायता प्रदान करना |
Total Benefit Amount | 2 Lakh |
हेल्पलाइन नंबर | 0141-2713633 0141-2716402 |
Official Website | wcd.rajasthan.gov.in |
More Yojana Update | All Total Guide |
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना क्या है
राजस्थान राज्य सरकार ने गरीब परिवारों की बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए Rajasthan Lado Protsahan Yojana की शुरुआत की है जिसमें बच्चियों के परिवार को 2 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाती है जिसका उपयोग करके बच्चियां प्राइमरी से लेकर व्यावसायिक अध्ययन तक का खर्च आसानी से वहन कर सकती हैं
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here
राजस्थान सरकार द्वारा यह घोषणा की गई है कि इस योजना के तहत सरकार एसटी, एससी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के परिवारों को बेटी के जन्म पर ₹200000 तक की आर्थिक सहायता देगी और यह योजना सेविंग बॉन्ड के रूप में संचालित होगी Lado Protsahan Yojana Rajasthan Official Website, Lado Protsahan Yojana 2025 Rajasthan, Lado Protsahan Yojana Online Registration, Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2025 Apply Online, Lado Protsahan Yojana me kya kya document chahiye, Lado Protsahan Yojana Form PDF, Lado protsahan yojana form kaise bhare
Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2025 Benifites
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2025 के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस, पिछड़े एससी और एसटी वर्ग के परिवारों में बालिका के जन्म पर सेविंग बांड दिए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक लाडो को निम्न लाभ मिलेंगे सरकार द्वारा बेटी के जन्म पर ₹200000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी जिसकी समय-समय पर सरकार के द्वारा किस्त जारी होगी जब बेटी का जन्म होता है या फिर बेटी का विवाह होता है तो उस समय अपने घर वालों के लिए बेटी के लिए पैसों की जरूरत होती है तो सरकार के द्वारा उस समय आर्थिक सहायता दी जाएगी
पात्र चिकित्सा संस्थानों में बालिका के जन्म पर | 2500 रुपए |
बालिका की आयु एक वर्ष पूर्ण होने एवं समस्त टीकाकरण पर | 2500 रुपए |
बालिका के कक्षा 1 में प्रवेश लेने पर | 4000 रुपए |
बालिका के कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर | 5000 रुपए |
बालिका के कक्षा 10 में प्रवेश लेने पर | 11000 रुपए |
बालिका के कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर
भर्ती
|
25000 रुपए |
व्यावसायिक पाठ्यक्रम के पहले एवं अंतिम वर्ष में | 50000 रुपए |
बालिका को 21 वर्ष की उम्र में | 100000 रुपए |
Lado Protsahan Yojana 2025 के आवस्यक दस्तावेज
यदि आपको लाडो प्रोत्साहन योजना का लाभ उठाना है तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको राजस्थान राज्य की सरकार द्वारा निर्धारित किए गए आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखना होगा। यह दस्तावेज कुछ इस प्रकार हैं –
- माता या पिता का आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- बेटी के जन्म का प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना 2025 में आवेदन कैसे करें
आपने इस आर्टिकल में राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है और अब अगर आप राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो हम आपको बता दो कि अभी सरकार द्वारा इस योजना में आवेदन संबंधित कोई जानकारी साझा नहीं की गई है यानि अभी आवेदन की प्रक्रिया चालू नहीं की गई है अभी केवल इस योजना को लागू करने की घोषणा हुई है इसलिए आवेदन करने के लिए इच्छुक परिवारों को थोड़ा इंतजार करने की आवश्यकता है
हम आपको की बता दें कि जल्द ही सरकार द्वारा इस योजना से संबंधित दिशा-निर्देश जारी किए जाने की संभावना है, इसके पश्चात आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है योजना के लागू करने के पश्चात आप निकटतम ई-मित्र केंद्र के माध्यम से योजना के तहत पूर्ण आवेदन कर सकते हैं
जैसे ही सरकार द्वारा Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2025 में आवेदन से संबंधित जानकारी सार्वजनिक की जाएगी आपको हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से तत्काल सूचित कर दिया जाएगा
Important Links
Rajasthan Lado Protsahan Yojana Apply Online | Not Required for Self Apply |
Rajasthan Lado Protsahan Yojana Notice | Notice PDF |
योजना से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए | Click Here |
Join WhatsApp Group | Join Now |
FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)
Rajasthan Lado Protsahan Yojana 2025 Apply Online ?
राजस्थान लाडो प्रोत्साहन योजना के आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक पर दिया गया है
Lado Protsahan Scheme 2025 Benefits Amount ?
लाडो प्रोत्साहन योजना 2025 के तहत बेटियों को ₹200000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी
Pingback: Anganwadi Worker Assistant Bharti 2025 आंगनवाड़ी में 12वीं पास कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर भर्ती निकली, आवेदन यहां से
Pingback: Rajasthan PTET 2025 राजस्थान पीटीईटी के ऑनलाइन आवेदन शुरू और परीक्षा तिथि भी जारी, यहां से देखें @ptetvmou2024.com - All Total Guid
Pingback: SSC GD Official Answer Key 2025 एसएससी जीडी कांस्टेबल ऑफिशियल आंसर की जारी, यहां से डाउनलोड करें - All Total Guide
Pingback: CISF Constable Recruitment 2025 सीआईएसफ में कांस्टेबल के 1161 पदों पर भर्ती निकली, 10वीं पास करें आवेदन - All Total Guide
Pingback: Rajasthan BSTC 2025 राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, Pre DELED की परीक्षा 01 जून होगी - All Total Guide
Pingback: Rajasthan 4th Grade Syllabus 2025 राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती का संपूर्ण Syllabus और Exam Pattern जारी यहां से डाउनलोड करें - All Total Guid
Pingback: CM Anuprati Coaching Scheme 2025 अब आप भी बिल्कुल Free में कोचिंग करें, यहां देखे संपूर्ण जानकारी - All Total Guide
Pingback: Rajasthan REET Cut Off 2025 राजस्थान रीट Level 1st, 2nd की ऑफिशियल कट ऑफ जारी, यहां से देखें - All Total Guide
Pingback: Aadhaar Card Me Photo Kaise Change Kare आधार कार्ड की फोटो चेंज करना चाहते हैं तो घर बैठे 2 मिनट में चेंज करें - All Total Guide
Pingback: Rajasthan Anuprati Coaching Yojana 2025 अब आप भी बिल्कुल Free में कोचिंग करें, ऑनलाइन आवेदन शुरू - All Total Guide
Pingback: Rajasthan Police Constable Recruitment 2025 राजस्थान पुलिस कांस्टेबल के लिए 9617 पदों पर नई भर्ती निकली, संपूर्ण जानकारी यहां स
Son Sand 30EURo live https://sexdolls.com
hiI like your writing so much share we be in contact more approximately your article on AOL I need a specialist in this area to resolve my problem Maybe that is you Looking ahead to see you
Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter shines through in every post, and it’s clear that you genuinely care about making a positive impact on your readers.