Special BSTC 2025 स्पेशल BSTC में एडमिशन बिना परीक्षा के होगा, योग्यता 12वीं पास आवेदन शुरू

Special BSTC 2025 स्पेशल BSTC में एडमिशन बिना परीक्षा के होगा, योग्यता 12वीं पास आवेदन शुरू: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन रिहैबिलिटेशन (एनबीईआर), आरसीआई ने दाखिला देने का निर्णय लिया है स्पेशल बीएसटीसी 2025 के लिए एडमिशन शुरू कर दिए गए हैं इसमें किसी भी प्रकार के परीक्षा नहीं होगी मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा स्पेशल बीएसटीसी ऐडमिशन 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जून 2025 से शुरू हो गए हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 रखी गई है Special BSTC Admission 2025 के आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को rehabcouncil.in वेबसाइट पर जाना होगा

Special BSTC 2025
Special BSTC 2025

Special BSTC 2025

Conducting Body National Board of Examination in Rehabilitation (NBER)
Admission Special Education Courses (D.Ed.Spl.Ed.)
Apply Mode Online
Selection Merit Based
Application Form Start
Apply Last Date 12 July 2025
Official Website rehabcouncil.in

स्पेशल बीएसटीसी 2025 लेटेस्ट न्यूज़

स्पेशल बीएसटीसी (Special BSTC) विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों (CWSN) को पढ़ाने के लिए डिप्लोमा कोर्स है, जिसे “विशेष शिक्षा” भी कहा जाता है यह दो साल का डिप्लोमा कोर्स है, जो सामान्य बीएसटीसी (Basic School Teaching Certificate) के समान है, लेकिन इसमें विशेष बच्चों को पढ़ाने पर अधिक ध्यान दिया जाता है जो मानसिक, शारीरिक, श्रवण या दृष्टि बाधित (disabled) बच्चों को शिक्षा देने में सक्षम हो सकें

New Logo व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां पर क्लिक करें Click Here

स्पेशल बीएसटीसी के लिए देशभर में 717 कॉलेज और राजस्थान में करीब 19000 सीटें प्रस्तावित हैं स्पेशल बीएसटीसी के लिए लगभग 53 कॉलेज हैं, इसके आधार पर नोटिफिकेशन घोषित की गई है Special BSTC की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 जून 2025 से 12 जुलाई 2025 तक किया जाएंगे

Special BSTC Form Date 2025

रजिस्ट्रेशन (विकल्प भरने सहित) प्रारंभ तिथि 12 जून 2025
रजिस्ट्रेशन (विकल्प भरने सहित) अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025
मेरिट और काउंसलिंग परिणाम लाइव (प्रथम राउंड परिणाम) 14 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश प्रारंभ समय (प्रथम राउंड परिणाम) 14 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश समाप्ति समय (प्रथम राउंड परिणाम) 20 जुलाई 2025
काउंसलिंग परिणाम (पहला राउंड- दूसरा चरण) 22 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश प्रारंभ समय (पहला राउंड- दूसरा चरण) 22 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश समाप्ति समय (पहला राउंड- दूसरा चरण) 24 जुलाई 2025
दूसरे राउंड के लिए विकल्प भरने का समय (रिक्त सीटों पर) 25 जुलाई 2025
दूसरे राउंड के अंतिम समय के लिए विकल्प भरना 27 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश प्रारंभ समय (दूसरा राउंड) 28 जुलाई 2025
संस्थान रिपोर्टिंग और प्रवेश समाप्ति समय (दूसरा राउंड) 30 जुलाई 2025
ओपन राउंड काउंसलिंग प्रारंभ समय (रिक्त सीटों पर) 23 जुलाई 2025
ओपन राउंड काउंसलिंग समाप्ति समय 9 अगस्त 2025
कक्षाओं का प्रारंभ 21 जुलाई 2025

Special BSTC Admission 2025

Basic School Teaching Certificate (Special Education) से संबंधित जानकारी देखने के लिए नीचे दिए गए कंटेंट को ध्यानपूर्वक पढ़ें उसके बाद ही आप आवेदन करें इसमें किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं रखी गई है Special BSTC Admission 2025 में उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है जिसका रिजल्ट 14 जुलाई को जारी किया जाएगा

Special BSTC 2025 Form Fees

स्पेशल बीएसटीसी ऐडमिशन 2025 के आवेदन करने के लिए जनरल ओबीसी ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के पास ₹500 आवेदन शुल्क लिए जाएंगे इसके अलावा एससी एसटी पीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के पास ₹350 आवेदन शुल्क लिया जाएगा

  • General/ OBC/ EWS = 500/-
  • SC/ ST/ PWD = 350/-
  • Payment Mode = Online

Special BSTC 2025 Education Qualification

स्पेशल बीएसटीसी में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50% या इसके समकक्ष योग्यता के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य है इसके अलावा आरक्षित वर्गों को शैक्षणिक योग्यता में सरकार के नियम अनुसार छूट दी गई है

Special BSTC Admission 2025 Selection Process

स्पेशल बीएसटीसी कोर्स के लिए अभ्यर्थियों का चयन 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा आपको पंजीकरण करते समय अपने निकटतम कॉलेज के विकल्प भरने होंगे दिव्यांगजनों के माता-पिता और भाई-बहनों को विकलांगता के प्रतिशत के आधार पर प्रवेश में वरीयता दी जाएगी

  • Merit of marks obtained in 12th Class
  • Document Verification

How To Apply Special BSTC 2025

स्पेशल बीएसटीसी 2025 के एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी जानकारी आपको यहां पर स्टेप वाइज बताई गई है:

  1. अभ्यर्थियों को सबसे पहले राष्ट्रीय पुनर्वास परीक्षा बोर्ड (Special BSTC) की आधिकारिक वेबसाइट rehabcouncil.in को ओपन कर लेना है
  2. अब आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है उसके बाद Special BSTC Admission 2025 Apply Link के ऑप्शन पर क्लिक करना है
  3. अब फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना है
  4. अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने आवेदन शुल्क का ऑनलाइन माध्यम से भुगतान कर लेना है
  5. फिर आपको अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकलवा लेना है

Important Links

Apply Online Link Apply Now
BSTC Notification Link Notification PDF
College List in Rajasthan Download
मेरिट लिस्ट जारी होने की सूचना सबसे पहले यहां देखें Click Here
स्पेशल BSTC से संबंधित जानकारी यहां देखें Full Details
Official Website rehabcouncil.in

FAQ’s (प्रश्न और उत्तर)

Special BSTC Admission 2025 Online Form Date ?

स्पेशल बीएसटीसी 2025 के आवेदन करने के अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 रखी गई है

Special BSTC 2025 Merit List Kab Aayegi ?

स्पेशल बीएसटीसी कोर्स की प्रथम मेरिट लिस्ट रिजल्ट 14 जुलाई 2025 को जारी होगा इसके बाद अभ्यर्थियों को 14 जुलाई से लेकर 20 जुलाई तक संस्थान रिपोर्टिंग करनी होगी

Special BSTC 2025 Form Apply Link ?

स्पेशल बीएसटीसी 2025 के ऑनलाइन आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक ऊपर दिया गया है

3 thoughts on “Special BSTC 2025 स्पेशल BSTC में एडमिशन बिना परीक्षा के होगा, योग्यता 12वीं पास आवेदन शुरू”

  1. Attractive section of content I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your blog posts Anyway I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently fast

  2. Wow superb blog layout How long have you been blogging for you make blogging look easy The overall look of your site is magnificent as well as the content

Comments are closed.

Scroll to Top